Search
Close this search box.

नरकटिया राजद विधायक डॉ समीम अहमद पर आपराधिक मुकदमा शपथ पत्र में छुपाने का आरोप !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लगाया आरोप !

अरविंद कुमार की रिपोर्ट :

डॉ समीम अहमद नरकटिया राजद विधायक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के शपथ पत्र में अपराधिक मुकदमा छुपाने का आरोप बयान मामले में अध्ययन करने का नसीहत दिया है .साथ ही बताया कि मुझ पर कोई आपराधिक मुकदमा नही है. एक जमीनी मुकदमा था वो समाप्त हो गया है तो मैं कैसे मुकदमा की जानकारी चुनाव आयोग को देता।साथ ही बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अगर इस तरह के बयान देने बाज नही आते है तो पार्टी के तरफ से चरणबद्ध जबाब दिया जाएगा।साथ मानहानी का मुकदमा भी दर्ज करेंगें।

डॉ समीम अहमद नरकटिया राजद विधायक ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव से मिल कर उपयुक्त बिषय में जानकारी दे चुका हूं।

वही बचाव में कल्याणपुर राजद बिधायक मनोज यादव भी आये।साथ ही बोले भाजपा वाले उलझाने वाले है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजद से चुनाव लड़े थे मात्र 8 हजार वोट मिले थे।

Leave a Comment

और पढ़ें