Search
Close this search box.

बेगुसराय:- पर्चा के बावजूद वंचित है 3 डिसमिल जमीन से महादलित परिवार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में महादलित परिवार ने बासगीत पर्चा मिलने के बावजूद घर बनवाने से वंचित होकर अब डीएम ऑफिस पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है। दरअसल नावकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर वार्ड नंबर 5 के 6 महादलित परिवारों को साल 2013 -14 में सरकार ने 3-3 डिसमिल जमीन देकर वासगीत पर्चा दिया था, लेकिन इन महादलित परिवारों का आरोप है कि स्थानीय सीओ के द्वारा जमीन पर इंदिरा आवास भी देकर बसाने का काम किया गया लेकिन 2 दिनों के अंदर स्थानीय दबंग रब्बान मिंया ने घर बनाने नही दिया और मारपीट कर भगा दिया। इस संबंध में दबंगों ने बास गीत वाली जमीन को अपना जमीन बता पटना हाई कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया लेकिन कोर्ट का फैसला सरकार और महादलित परिवारों के पक्ष में आया. इसके बावजूद अब तक इन महादलित परिवारों को बासगीत पर्चा वाले जमीन पर बसाया नहीं गया है कई बार प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन दिया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। थक हार कर पीड़ित परिवार डीएम ऑफिस पर अनशन शुरू किया है । ये लोग बाहर रहते हैं लेकिन लॉकडाउन में दिल्ली से भी लोगों को भगा दिया गया अब यहां रहने को जमीन नहीं है इसलिए डीएम ऑफिस पर भूख हड़ताल किए हैं उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त बासगीत पर्चा वाले जमीन पर बसाने की मांग कर रहे है।

Leave a Comment

और पढ़ें