संतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट :
लखीसराय जिला स्थित शहर के अष्टघट्टी मोड़ पर आँटो चालकों ने जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित भाड़े को लेकर विरोध प्रकट करते हुए हड़ताल कर दिया,इसके साथ ही ऑटो चालक संघ से जुड़े सभी चालक अष्टघट्टी मोड़ के पास सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हो गए।जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीटीओ रामा शंकर, एएसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार ,यातायात पुलिस पदाधिकारी,कबैया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुँचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।तकरीबन दो घंटों तक अष्टघट्टी चौक के पास आवागवन बाधित रहा।पदाधिकारी द्वारा तमाम आँटो चालको को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया एवं चालकों को निर्देशित कर उन्होंने कहा कि पाँच सदस्यीय टीम बनाकर एसडीएम कार्यालय में मिलें,ताकि इन समस्याओं का समाधान किया जा सके।