Search
Close this search box.

नालंदा:- बस से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार की मौत, बस को किया आग के हवाले!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

आक्रोशित लोगों ने बस को किया आग के हवाले!

पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के बकरा गांव के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतना दर्दनाक था कि बस मोटरसाइकिल सवार युवक को लगभग 300 मीटर तक घसीटते हुए बहुत दूर तक चला गया। जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि युवक की दरोगा परीक्षा का रिटर्न कंप्लीट कर चुका था और आज वह बिहार शरीफ से अपने गांव जुनेदि जा रहा था। इसी दौरान बकरा गांव के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करके उसमें आग लगा दी और सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। वही आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने आग बुझाने नहीं दिया और वापस भेज दिया। घटना की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय अधिकारी की बुलाने की मांग पर डटे हुए हैं।फिलहाल मौके पर दीपनगर गिरियक, पॉवापुरी थाना समेत कई दंगा नियंत्रण की टीम पहुचकर उग्र लोगो को समझाने में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें