दरभंगा:- मिथिला क्षेत्र के आईजी ने की समीक्षात्मक बैठक !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

कुख्यात अपराधियों का होगा जमानत रद्द : आईजी!

पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा अजिताभ कुमार की अध्यक्षता में मिथिला क्षेत्र के सभी एसडीपीओ के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया . शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में सभी अनुमंडल के एसडीपीओ के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा उनके अनुमंडल में जितने भी पेंडिंग केस है सभी का निष्पादन करने का दिया गया निर्देश एवं ऐसे कुख्यात अपराधी जो जमानत लेकर बाहर आते हैं और फिर अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं ऐसे कुख्यात अपराधियों की जमानत रद्द कराई जाए और उसके लिए क्या-क्या कानूनी प्रावधान है इस बारे में भी जानकारी दी गई.

वही इस बैठक में आईजी अजिताभ कुमार ने मिथिला क्षेत्र के विभिन्न अनुमंडल से आए हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों को पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने, अपराध नियंत्रण करने, विधि व्यवस्था बनाए रखने, वारंटीओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया और कई दिशा निर्देश भी दिया गया.

Leave a Comment

और पढ़ें