सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जमकर उड़ाई गई कैरोना गाइडलाइन की धज्जियां!

SHARE:

काठीकुंड ब्यूरो की रिपोर्ट

काठीकुंड(दुमका)

राज्य एवं केन्द्र सरकार एक तरफ कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कड़े क़दम उठा रही हैं|बृहत रुप से प्रचार प्रसार कर बताया जा रहा है कि बरतें एहतियात, महामारी नियंत्रण में पर समाप्त नहीं हुई है। बावजूद काठीकुंड प्रखंड के पंदानपहाडी पंचायत में बुधवार को हुए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल कर्मचारी से लेकर ग्रामीण तक बिना मास्क नजर आएं। जबकि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई निर्देश प्रखंड प्रशासन को ज़ारी किया है। इसके बावजूद भी कर्मचारी व ग्रामीण शिविर में बहुत कम संख्या में मास्क पहनकर पहूंचे थे। बहरहाल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समास्याओं से संबंधित आवेदन विभिन्न स्टालों में जमा किया। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास निर्माण, राशन कार्ड, पेंशन योजना के जमा किए गए। शिविर में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य आलोक सोरेन ने लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। शिविर में पेंशन, बाल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, राशन कार्ड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,15 वीं आयोग, पेयजल, कृषि समेत कई स्टाल लगाए गए थे। मौके पर अंचलाधिकारी अमर जान आईंद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रघुवंश भारती, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीतू, समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment