उल्टे पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रही है पुलिस!

SHARE:

डोमचांच ब्यूरो

नवलशाही थाना पुलिस पर फिर लगा आरोप, पीड़ित परिवार के प्रताड़ित करने का लगा गंभीर आरोप

दलित नबालिक लड़की के साथ गलत नियत से छेड़खानी का है मामला दर्ज

मुकदमा दर्ज होने मे सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी

खुल्लेआम घुम रहा आरोपी, दलित शोषण मुक्ति मंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपी को गिरफ्तारी का किया मांग

डोमचांच। नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के ग्राम बिगहा निवासी 24 नवम्बर 2021 को नवलशाही थाना मे मुकादमा दर्ज किया था जो की अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर दलित शोषण मुक्ति मंच ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है । दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने प्रेस व्यान जारी कर बताया कि एक सप्ताह पूर्व फुलवरिया के ग्राम बिगहा मे एक नाबालिग दलित लडकी के साथ बकरी चराने के क्रम में उसी गांव के लक्ष्मण साव पिता श्री यमुना साव के द्वारा लड़की के साथ गलत नियत के साथ छेड़खानी करने के प्रति उक्त नाबालिग दलित लडकी के द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2021 को अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति थाना कोडरमा मे केश दर्ज किया गया । दिनांक 25 दिसंबर 2021 को कोडरमा एंव नवलशाही थाना के द्वारा खुले व सामूहिक तौर पर मामले को लेकर संयुक्त जांच की गई,और मामला सत्य पाए जाने के बावजूद अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है बल्कि संबंधित थाना पीड़ित लड़की के परिवार को उल्टा प्रताड़ित करते मामले को रफा-दफा करने का प्रयास लगी हुई है जिसके प्रति दलित शोषण मुक्ति मंच ने पुलिस की इस घोर निष्क्रियता की तीव्र निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोडरमा से अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी एंव पीडि़त परिवार को पर्याप्त सुरक्षा करते हुए इस केस को फास्ट ट्रैक न्यायालय के माध्यम से निष्पादित कर अभियुक्त को अविलंब सजा देने की मांग की है । यदि अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो दलित शोषण मुक्ति मंच इस मामले को सरकार के उच्च पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री, राज्यपाल एंव लोकायुक्त झारखंड सरकार को वस्तु स्थिति से कराते हुए पीडि़ता के लिए न्याय दिलाने की मांग करते एंव दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करेगी ।

Join us on:

Leave a Comment