नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा: जिले के अकबरपुर थाना इलाके के पकरी गांव में संतान पैदा ना करने पर महिला की हत्या कर दी गई, शव को जलाने के पहले पहुंची पुलिस ने श्मशान घाट से शव को जप्त कर लिया, मायके के परिजनों की शिकायत के आलोक में महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया गया है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के घुरिहा गांव के सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी पकरी गांव के निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के साथ किया था, कई साल बीतने के बाद भी बच्चे पैदा नहीं हुए संतान प्राप्ति को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था, परिजन बराबर प्रताड़ित किया करते थे, दोनों परिवार के बीच इस मसले पर पंचायत भी हो चुकी है, कुछ दिन पूर्व पति और ससुराल वालों ने दहेज और संतान नहीं होने पर मारपीट भी किया था, तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पटना ले जाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई, रात में ही शव पकरी गांव लाया गया, गुरुवार की सुबह शव को जलाने के लिए गांव के श्मशान घाट ले जाया गया था, इसकी सूचना किसी ने पिता को दे दी तब पिता ने इसकी सूचना अकबरपुर थाना को दी, सूचना के बाद थाना अध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और श्मशान घाट से शव को बरामद कर लिया, वहीं से मृतक के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया है।