शकील की रिपोर्ट

गौनाहा प्रखंड के बजडा पंचायत के कामता राजपुर में नवनिर्मित बना सामुदायिक शौचालय के टंकी में स्लेप ठीकेदार के द्वारा नहीं लगायी गयी थी।जिससे अचानक भैंस चरते-चरते चली गयी।जिससे भैंस की पैर उस गड्ढे में फस गई। जिससे भैंस की मौत हो गई। भैंस की मौत हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश की माहौल बन गयी।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम भी किया।लेकिन सहोदरा थाने के चौकीदार के द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने को कहकर रोड जाम को बंद करा दिया गया। बताते चलें कि कामता राजपुर के निवासी मुबारक मियां भैंस गड्ढे में डूब कर मरी हुई थी। वही मुबारक मियाँ का कहना है कि हमलोग गरीब परिवार से आते हैं उसी भैंस को रखकर अपना जीवन यापन करते थे।जो सरकारी कर्मी और प्रतिनिधियों की लापरवाही से आज मेरी भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जब इसकी सूचना बजडा पंचायत के निवर्तमान मुखिया जयप्रकाश महतो को दी गई। तो उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं ली गई।