मराँची थाना को कामयाबी, कुख्यात लंगड़ा बिंद हथियार समेत गिरफ्तार!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा!

पंचायत चुनाव की गहमा गहमी के बीच पुलिस की सक्रियता भी बढ़ गई है, कई मामलों और कांडों में भगोड़ा घोषित आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
इसी क्रम में मराँची थानाध्यक्ष अनिल कुमार और ए एसआई रणविजय सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एक वांटेड की तलाश में कसहा दियारा में छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान वांटेड लंगड़ा के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने इसे घेर कर धर दबोचा, इसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही लोगों ने देखा कि लँगड़ा गिरफ्तार कर लिया गया है कि दियारा क्षेत्र में लोग पटाखा जलाने लगे।
इसका आतंक दियारा क्षेत्र में इन दिनों सिर चढ़कर बोलने लगा था। पूर्व में भी ये मराँची थाना में एक हत्या के केश में नामजद था। अन्य जिले के कांडों में पुलिस इसकी संलिप्तता और क्रिमिनल हिस्ट्री तलाशने में जुटी है।

Join us on:

Leave a Comment