देशी शराब के साथ माँ-बेटा और बहु गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!


शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई मैराथन बैठक का असर अब नजर आने लगा है। विभिन्न थानाक्षेत्रों से अब शराब बरामदगी की खबर सामने आने लगी है।
मोकामा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मोर इंग्लिश गांव से मां बेटा और बहू को देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मोकामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राज नंदन शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये सपरिवार अवैध देशी शराब का धंधा करते हैं। इनके पास से 10 लीटर देशी शराब भी बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिकास कुमार,पिता- स्व.जगदीश चौधरी,सुनैना देवी पति स्व. जगदीश चौधरी तथा बहु पूनम देवी पति अनिल चौधरी के रूप में हुई है।

Join us on:

Leave a Comment