:- रवि शंकर शर्मा!

8 वी चरण के पंचायत चुनाव के लिए 24 नवंबर को मतदान किया जायेगा।बाढ़ और पंडारक प्रखंड में होने वाली चुनाव को देखते हुए बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में डीडीसी ऋषि पांडेय और ग्रामीण एस. पी ने समीक्षा बैठक किया, इस समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।डीडीसी ने बताया कि 8वीं चरण के लिये कुल 415 मतदान केन्द्र बनाए गए है। और सभी को संवेदनशील घोषित किया गया है।हर पंचायत में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी जिससे मतदान शांतिपूर्ण संपन होगा।
इस बैठक में बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार, ए एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा डीसीएलआर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सहित चुनाव कर्मी ने बैठक में हिस्सा लिया।