मधुबनी को मुख्यमंत्री ने 298 करोड़ की 101 योजनाओं का किया शिलान्यास एवं 93 करोड़ की 294 योजनाओं का उद्घाटन!

SHARE:

रिपोर्ट- राजीव कुमार झा

मिथिला हाट का होगा विस्तार, मधुबनी में नीतीश कुमार द्वारा ₹298 करोड़ लागत की 101 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹93 करोड़ लागत की 294 योजनाओं का उ‌द्घाटन किया

मधुबनी मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से मधुबनी के अररिया संग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न उत्पादों के लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया और उद्यमियों से सीधे संवाद कर उनके उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया, मानक गुणवत्ता और बाजार के अवसरों की पूरी जानकारी ली।

मधुबनी में नीतीश कुमार द्वारा ₹298 करोड़ लागत की 101 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹93 करोड़ लागत की 294 योजनाओं का उ‌द्घाटन किया। मिथिला हाट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्यमियों से सीधा संवाद देखने को मिला। उन्होंने स्टॉल पर प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों का अवलोकन किया, लोगों से बातचीत की और बिहार में रोजगार एवं उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पुनः दोहरायी।

इसके बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंवाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सात निश्चय के काम किए हैं उसके बाद सात निश्चय 2.0 और अब सात निश्चय 3.0 पर काम हो रहा है। इसी कड़ी में मधुबनी में भी विकाश का काम किया जा रहा है। जिसमें विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका मिथिला हटा का विस्तार, जीविका दीदी को 2 लाख और रोजगार देने की दिशा में विशेष काम होगा। नीतीश कुमार ने अपने भाषण में केंद्र द्वारा दिए जा रहे सहयोग और बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाने के संकल्प को कई बार दोहराया।

मौके पर राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय ने कहा कि चुनाव खत्म नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री जी लोगो के बीच निकल गए हैं। उन्होंने आज समृद्धि यात्रा के क्रम में मिथिला हाट के विस्तार की बात कही है। मिथिला हाट न ये बता दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में कितनी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले में इसकी तरह पर अन्य जगह को मिथिला हाट की तरह विकसित करने की संभावनाओं की तलाश की जा रही है। साथ ही 1970 में कोशी नगर का डीपीआर बना और उसका काम अभी हों रहा है। इसमें कोशी नगर के पक्कीकरण, सुदृढ़ीकरण और तटबंध के एक तरह मज़बूत सड़क बनाने की योजना परभी काम चल रहा हैं। मैं जब बिहार में मंत्री था तब जयनगर में सायफन का निर्माण और रेलवे ओवर ब्रिज के काम को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले को कई सौगात दिए हैं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावे, जिले भर के सांसद, विधायक, मंत्री एवं नेता शामिल थे।

बाइट: नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बाइट: संजय झा, जदयू
बाइट: ड्रोन जीविका दीदी
बाइट: जीविका दीदी

Join us on:

और पढ़ें