रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
हाजीपुर। शहर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुई। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पूजा कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के साथ हुई। इसके पश्चात विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। छात्राओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा के दौरान पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा।
इस अवसर पर केंद्र की प्रशिक्षिकाओं ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां सरस्वती ज्ञान और संस्कार की प्रतीक हैं, जिनकी आराधना से जीवन में सकारात्मकता आती है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
पूरे आयोजन को लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने मिलकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाया।




