रिपोर्ट- अमित कुमार!
-NEET छात्रा मौत को लेकर महिला संगठन का शंभू गर्ल्स हॉस्टल के सामने जोरदार प्रदर्शन,शंभू गर्ल्स हॉस्टल सील एवं बुलडोजर से ढांने की कर रहे हैं
आज पटना के कंकरबाग चित्रगुप्तनगर स्थित मुन्नाचक शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पीड़ित छात्रा गायत्री को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अब महिला संगठन भी सड़कों पर आ गई है और पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर वह धरने पर बैठ गई है जोरदार प्रोटेस्ट करते हुए महिला संगठन ने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरे मामले मैं लीपा पोती कर रही है 13 दिन हो चुका है हॉस्पिटल भी चल रहा है हॉस्टल भी शील नहीं हुई है संगठन की महिलाओं ने कहा कि सरकार अपने आप को सुशासन की रहती है लेकिन सुशासन की सरकार पूरी तरह से ध्वस्त है ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार और प्रशासन हॉस्टल को सील करें और उसको बुलडोजर से ढाया जाये और जितने भी अपराधी को अरेस्ट कर फासी की सजा दिया जाये!
सरिता राज, महिला संगठन
बाइट,,,फ़ाहिमा खातून समाजसेवी
बाइट,,,,पूनम ,महिला संगठन




