संवाददाता :- विकास कुमार!
खबर सहरसा से है जहां आप देख सकते हैं यह सहरसा सदर अस्पताल परिसर है, जहां वाहन चालकों के लिए विशेष नेत्र जांच शिविर लगाया गया है। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हर दिन अलग-अलग गतिविधियों के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज परिवहन विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाकर वाहन चालकों की आंखों की मुफ्त जांच की जा रही है। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एक साथ हेल्थ कैंप आयोजित किया गया है। इन शिविरों में वाहन चालकों की आंखों की जांच कर ड्राइविंग के दौरान हो रही समस्याओं की पहचान की जा रही है और आवश्यक इलाज भी किया जा रहा है। अब तक तीनों कैंपों में दो सौ से अधिक वाहन चालकों की आंखों की जांच की जा चुकी है, जबकि यह संख्या आगे और बढ़ने की संभावना है। परिवहन विभाग का कहना है कि इस तरह के अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
BYTE :- डॉक्टर मोहम्मद मसरूर आलम।




