रिपोर्ट- अरविंद कुमार
आवास योजना में अवैध वसूली पर रोक लगे, शिविर के माध्यम से लाभूकों को राशि मिले- सुरेंद्र प्रसाद सिंह
ताजपुर/समस्तीपुर:- भाकपा माले को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के शाहपुर बघौनी में भाकपा माले ने सदस्यता अभियान चलाकर 7 युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसमें मो० आले, बस्साम तौहीदी, राशिद हुसैन, मो० मोखलिस, शाहबाज तौहीदी, मीनाजुलहक, शाद तौहीदी आदि शामिल हैं।
इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले आंदोलन की पार्टी है। जन समस्या, जन हितैषी मुदा, शोषण, दमन, उत्पीड़न, अत्याचार, लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के माध्यम से न्याय दिलाने को संघर्षरत रहती है। आगामी दिनों में भाकपा माले का प्रखंड एवं जिला सम्मेलन होना है। ऐसी स्थिति में पार्टी और अधिक मजबूती दिलाना एवं बड़ी सदस्यता की पार्टी बनाना के उद्देश्य से आंदोलनरत युवाओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है। इस अभियान को जनांदोलन में तब्दील करने के लिए एकजुट होना होगा।
उन्होंने कहा कि आवास योजना में स्थल निरीक्षण, फोटो खींचने, योजना में नाम शामिल कराने को बड़े पैमाने पर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में घूसखोरी चल रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी।
माले नेता ने थर्ड डिग्री टार्चर पीड़ित मनीष पोद्दार को न्याय दिलाने, घूसखोर ताजपुर अंचल कर्मचारी राॅबिन ज्योति पर कारवाई करने एवं आवास योजनाओं में घूसखोरी रोकने हेतु शिविर लगाकर लाभुकों को आवंटित राशि देने की मांग को लेकर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर्पूरीग्राम आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष आहूत आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी आदि उपस्थित थे।




