बिहार पुलिस का कारनामा, शराब तस्करी में 29 लीटर शराब के साथ घोड़ा गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- मनोज कुमार

बेतिया से खबर है जहां नौतन थाना पुलिस ने शराब तस्करी मामले में एक घोड़ा को गिरफ्तार किया है घोड़ा 29 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है घोड़ा का मालिक भी गिरफ्तार हुआ है जिसका नाम रंगलाल यादव बताया जा रहा है पुलिस ने घोड़ा को दियारावर्ती इलाके के मकरी गांव से गिरफ्तार किया है बता दे कि दियारे इलाके में शराब तस्कर घोड़ा से शराब का कारोबार करते है इसके पहले भी पुलिस दो घोड़ा को शराब के साथ गिरफ्तार कर चुकी है शराब तस्करों के घोड़ा काफी ट्रेंड होते है बिना मालिक के ही घोड़ा शराब को अपने गंतव्य तक पहुंचा देते है लेकिन अबकी बार पुलिस ने जाल बिछा रखा था घोड़ा को उसके मालिक के साथ गिरफ्तार किया है घोड़ा थाना में बंद है तो मालिक हवालात में बंद है शराब पहुंचाने के बाद घोड़ा को चना मीठा खाने को मिलता था लेकिन शराब तस्करी में पकड़े जाने पर घोड़ा को अब रूखा सूखा घास पुआल खाना पड़ रहा है घोड़ा को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है घोड़ा अपने गलत कार्यों के वजह से थाना में आंसू बहा रहा है तो उसका मालिक हवालात में बंद है पुलिस घोड़ा को डाट (पशु कारागृह)में भेजने की तैयारी में जुट गई है तो वहीं उसके मालिक को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है घोड़ा बेचारा अपने किए कार्यों पर पछतावा कर रहा है अब उसको गुड चना नहीं मिल रहा है वहीं बेतिया पुलिस की सजगता से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है दियारे इलाके में घोड़ा से शराब तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं है पुलिस लंबे अरसे के बाद किसी घोड़ा को शराब तस्करी के मामले में उसके मालिक के साथ गिरफ्तार किया है इसके पहले सिर्फ घोड़ा ही गिरफ्तार होते थे अब घोड़ा और उसके मालिक जेल जाएंगे और कभी भी शराब तस्करी नहीं करने का कसम खाएंगे क्योंकि बेतिया पुलिस शराब तस्करों को बख्शने की मूड में नहीं है
PTC ___Manoj kumar

Join us on:

और पढ़ें