जिले के सबसे बड़े अस्पताल में चोरों का आतंक,93 गार्ड के बीच बाइक और ऑटो की हो जा रही चोरी!

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

जिले के सबसे बड़े अस्पताल में चोरों का आतंक।93 गार्ड के बीच बाइक और ऑटो की हो जा रही चोरी।सदर अस्पताल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल।

जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है जहाँ की सुरक्षा के लिए 88 गार्ड और 5 होमगार्ड के जवान 5 शिफ्ट में तैनात रहते है बावजूद इसके चोर इस अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगा दे रहे है।आलम यह है कि कभी बाइक तो कभी अन्य सामान की चोरी हो जा रही है।हद तो तब हो गई जब चोरों ने आज अस्पताल परिसर से एक टोटो गाड़ी की चोरी कर ली।हालांकि चोरो की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन उम्मीद कम है कि इस बार भी चोरी के इस मामले का उद्भेदन होगा।सबसे हैरत की बात तो यह है कि सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगातार सेंधमारी हो रही है लेकिन वरीय अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की ना तो समीक्षा कर रहे है और ना ही इसको लेकर कोई कार्रवाई कर रहे है।बता दे कि जिला अस्पताल में जिले के कोने कोने से मरीज और उनके परिजन आते है इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ साथ कई महत्वपूर्ण विभाग का कार्यालय भी इसी अस्पताल परिसर में है।ऐसे में हाई सिक्योरिटी जोन वाले सदर अस्पताल की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है

बाइट-सोनू कुमार, टोटो का मालिक

Join us on:

और पढ़ें