मधुबनी – राजनगर विधायक सुजीत पासवान ने खून देकर बचाई मरीज की जान!

SHARE:

:- न्यूज़ डेस्क!


जहां आज के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच जाना मुनासिब नहीं समझते हैं वहीं आज सुजीत पासवान ने अपने क्षेत्र राजनगर विधानसभा अंतर्गत अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रखवारी ग्राम निवासी फुले मंडल जी जो कई दिनों से महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाजरत हैं उन्हें न केवल दो बार भेंट किया बल्कि आज पटना आने के क्रम में फुले मंडल की पत्नी ने बताया कि उनके पति को बल्ड की आवश्यकता है और वे और उनकी माता जी ने बल्ड दे दिया है और अब उनके पास विकल्प के तौर पर कोई उपाय नहीं दिख रहा है।
तत्क्षण सुजीत पासवान ने महावीर कैंसर संस्थान पहुंचकर फुले मंडल के लिए अपने जीवन का 26वां रक्तदान किया।
एक विधायक को रक्तदान करते देख महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ एल.बी.सिंह (लाल बहादुर सिंह) सहित संस्थान के सभी डॉक्टर हतप्रभ और प्रसन्नचित थें।
महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ एल बी एस सिंह ने कहा कि यदि इस प्रकार से विधायकगण कार्य करें तो लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आएगी और आमजन बढ़ चढ़ कर रक्तदान करेंगें।
डॉक्टरों ने कहा कि अपने डॉक्टरी कैरियर में बहुत से जनप्रतिनिधि देखा जो मरीजों को देखने आते हैं, उनके इलाज का निर्देश देते हैं और यहां तक कि कुछ आर्थिक मदद भी करते हैं किंतु आज पहली बार देख रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि विधायक के रूप में आकर किसी मरीज के लिए रक्तदान करते पहली बार देख रहे हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि हम लोग इस मरीज को लगभग महीनों से देख रहे हैं इनसे कोई मिलने नहीं आता लेकिन विधायक जी दो बार मिलने भी आए और इनके लिए रक्तदान भी किया।
ये काफी सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य है।

Join us on: