पटना में चाकूबाजी मामले की पुलिस ने जाँच शुरू की, 3 घायलों में एक की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में हुए चाकूबाजी कांड को लेकर पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इस मामले में चौक थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में कुल तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने मीडिया को बताया कि वे लोग गुरहट्टा से भगत सिंह चौक स्थित खटाल में खाना देने गए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वहां आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। जब वे लोग मामले को मैनेज करने पहुंचे, तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बिट्टू कुमार पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में बिट्टू को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है। अस्पताल और आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि अब तक विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Join us on: