सांसद सुरेंद्र यादव ने अपने बयान से किया किनारा, कहा AI से बनाया फेक वीडियो!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पिछले कुछ घंटे से हो रहे वायरल वीडियो के संबंध में खंडन करते हुए कहा कि यह वीडियो ए आई एप से बनाया गया है मैंने कुछ गलत नहीं कहा है कुछ मीडिया वालों ने मेरे खिलाफ एआईएप से वीडियो बनाकर साजिश रची है इससे मैं डरने वाला नहीं हूं राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद में कार्यक्रम में भाग लेने आए थे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ घंटे से गाली गलौज वाली मेरी वीडियो वायरल की जा रही है यह कुछ शरारती तत्वों का काम है मैंने गाली गलौज नहीं की है जिसको जो करना है कर ले हम माफी मांगने भी नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैंने ऐसा कुछ गाली गलौज बोला ही नहीं है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मीडिया वालों को कोई काम नहीं रहता है कुछ पैसे कमाने के लालच में ऐसी वीडियो एआईएप से बनाकर वायरल करते हैं उन्होंने मीडिया वालों को कहा कि आप लोगों को सरकार वेतन निर्धारण नहीं करता है वेतन निर्धारण कर देता तो इस तरह का कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं करते सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव साफ तौर पर कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं मेरा छवि धूमिल करने की साजिश के तहत इस तरह का गाली गलौज का वीडियो एआई एप से बनाया गया है जिसको मुकदमा करना है वह करें इससे हम डरने वाले नहीं हैं।

Join us on: