सरायरंजन मे 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से महिला की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाचक पंचायत, वार्ड संख्या–2 में
11,000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से
एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका की पहचान
तारा देवी, पति पवन दास,
ससुर राम गुलूम दास के रूप में हुई है।
घटना के बाद इलाके में
शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जिले मे बहुत जगह पर बिजली की तार काफ़ी निचे लटक चुकी है और काफ़ी जगहों पर पोल टेढ़ा है तो कुछ जगहों पर तार हड़े पेड़ पौधे के पास से gujar रहा है तो पेड़ से सटने के कारण आसपास माल मवेशी किसान जब उस जगह से गुजरते है तो इसके चपेट मे आने से घटना लगातार घटित होती रहती है लेकिन विभाग समस्या रहते in खामियों को दूर नहीं करती है ये बिजली विभाग की लापवाही का नतीजा है की लोगो को जान देकर चुकानी पद रही है!

Join us on: