समस्तीपुर समाहरनालय से एन सी सी कैडेट्स द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली!

SHARE:

रिपोर्ट – अरविंद कुमार!

बिहार के समस्तीपुर समाहरनालय परिसर से एन सी सी छात्रों एवं अधिकारी पदाधिकारियों के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता के लिए एक किलोमीटर की रैली निकाली गईं!
सड़क सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है क्युकी सड़क सुरक्षा जागरूकता से जो लोग बेपरवाह और यातायात का नियम पालन नहीं करते है वैसे सभी लोगो के लिए एक प्रेरणा के रूप मे ये रैली जागरूक करेंगी!
समय समय पर यातायात और नगर थाना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे जागरूकता के लिए हेलमेट और लोगो को जागरूक किया जाता रहा है!
अधिकारियो ने बताया सड़क सुरक्षा से लोगो की जिंदिगी हि नहीं परिवार की जिंदिगी तबाह हो जाती है, सड़क दुर्घटना से जितने लोगो की मृत्यु होती है उतना बीमारी से भी नहीं होती है इसलिए सही नागरिकों को यातायात नियम का पालन करते हुए बाईक सवार को हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए!

Join us on: