समस्तीपुर- मुसरीघरारी में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में देर रात घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना।
टी वीं एस अपाचे बाइक से जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। दोनों बाइक सवारों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही गंगापुर पंचायत वार्ड 14 निवासी संजीव राय और अजय राय के रूप में हुई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी जान भी नहीं बचाई जा सकी।
घटना के बाद घने कोहरे और देर रात के बावजूद मुसरीघरारी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

Join us on: