अंतरराष्ट्रीय अंडर-17 कबड्डी के विजेता हिमांशु राज का नवादा में भव्य स्वागत।

SHARE:


रिपोर्ट: सोनू सिंह ।

नवादा जिले के (नारदीगंज) थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं हिमांशु राज,
अंतरराष्ट्रीय अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को विजेता बनाने वाले हिमांशु राज के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। नारदीगंज पंचायत के दरियापुर निवासी रौशन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु राज के गांव पहुंचते ही लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और खुशी का इजहार किया।

गांव स्थित ठाकुर बाबा स्थान पर हिमांशु ने सबसे पहले पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके स्वागत में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद जब हिमांशु राजगीर स्टेशन पहुंचे, तो स्वजन और ग्रामीण खुले वाहन के काफिले के साथ उन्हें गांव लेकर आए। रास्तेभर जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उनकी माता सोनी देवी, पिता रौशन सिंह, दादा दिनेश सिंह, दादी रानी देवी सहित जितेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, प्रवीण कुमार, सीताराम सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के पोखरा में 31 दिसम्बर से 3 जनवरी 2026 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान और ताइवान की टीमें शामिल थीं। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 54–35 से हराकर खिताब अपने नाम किया और देश का मान बढ़ाया।

Join us on:

और पढ़ें