पटना के पत्रकार नगर में पत्नी और बच्चे के सामने युवक की गोली मारकर हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

पत्नी और बच्चे के सामने युवक की हत्या, इलाके में दहशत

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव एक बार फिर खुलेआम देखने को मिले हैं। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में सरेशाम बीच सड़क बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान लगभग 38 वर्षीय अमन शुक्ला के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था। तभी बाइक में सवार अपराधी पीछा करते हुए आए और उसे निशाना बनाते हुए बीच सड़क में दनादन गोली मार कर हत्या कर दी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पुलिस के अनुसार मारे गए युवक अमन शुक्ला का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2020 में वह पटना के बेउर इलाके में हुए एक बैंक लूट मामले में जेल गया था और पिछले साल मई महीने में जेल से रिहा हुआ था। हाल के दिनों में वह एक बाउंसर कंपनी चला रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पटना की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Join us on:

और पढ़ें