:- रवि शंकर अमित.
-बिहार के मोकामा से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बेखौफ अपराधियों ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। घटना मोकामा थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पर दो बाइक सवार अपराधियों ने सरेराह एसिड (तेजाब) फेंक दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि
पीड़ित महिला प्रतिदिन की तरह अपना पार्लर बंद कर घर लौट रही थी तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और अचानक उसके चेहरे पर एसिड फेंक कर फरार हो गए। तेजाब गिरते ही महिला दर्द से कराह उठी और चीखने-चिल्लाने लगी। एसिड के प्रभाव से महिला का चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ महिला का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर मोकामा थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाईट-महिला का पति




