सीतामढ़ी-अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार, अभियान रहेगा जारी!

SHARE:

रिपोर्ट- शाहिद रजा!

नरहा जगदर, बखरी पंचायत, बथनाहा प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया, जबकि दो अन्य ट्रैक्टर फरार हो गए।
इस मामले में सहियारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई श्री मो. यूनुस अंसारी, खनन विकास पदाधिकारी एवं श्री आकाश कुमार, खान निरीक्षक, सीतामढ़ी के नेतृत्व में की गई।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और संबंधित थाना क्षेत्रों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित जांच एवं छापेमारी की जाएगी।

शाहिद रजा

Join us on: