सीएम नीतीश कुमार आज जाएँगे दिल्ली पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात संभव!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

पटना

बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार आज जाएँगे दिल्ली पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात संभव

बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं। खास बात यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा होगा। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार आज शाम 3:30 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने की प्रबल संभावना है। इस मुलाकात को बिहार की नई सियासी परिस्थितियों और भविष्य की रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एनडीए को कुल 203 सीटें मिलीं, जिसमें बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटों पर जीत मिली। इस जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

इसी कड़ी में अब दिल्ली में सीएम नीतीश और पीएम मोदी की संभावित मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्र–राज्य संबंधों, विकास योजनाओं और एनडीए के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।

वहीं, इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अन्य कारण से भी चर्चा में हैं। आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान एक महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने की घटना को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है और इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

ऐसे समय में सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा और पीएम मोदी से मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात के बाद बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में नए संकेत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Join us on: