कट्टा में गोली लोड करने के दौरान फायरिंग, साथ बैठे युवक को लगी गोली!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

बाढ़ अनुमंडल पंडारक थाना अंतर्गत पैठानीचक गांव में आपस में बातचीत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में पूर्व प्रमुख के परिवार राजेश कुमार (28 वर्ष) और अंजेश कुमार (16 वर्ष) को गोली लग गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
घायल राजेश कुमार ने बताया कि उसका आरोपी से कोई विवाद नही था, गुड्डू कुमार दारू पिए हुआ था और यह वहीं खड़े थे। उसी दौरान उसने अचानक गोली मार दी। दोनो का पूर्व में कोई विवाद नही था।
घायल के दादा राम ललन महतो ने बताया कि उनका घर से कुछ दूरी पर ही पोते को गोली लगने की जानकारी मिली, आपस में गोली चलाई गई है।
वहीं थाना अध्यक्ष नवनीत राय ने कहा कि तीनो बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे और गुड्डू के पास कट्टा था बातचीत के दौरान गोली लोड करने में या चेक करने में फायरिंग हो गई जिससे एक युवक घायल हो गया ओर एक ब्यक्ति के गर्दन में गोली लगी है। तीनों में कोई विवाद होने की जानकारी नही है।

बाइट – परिजन

Join us on: