रिपोर्ट – अमित कुमार
प्रधानमंत्री ने सदन में विपक्ष पर जो बातें की उस पर मंगल पांडे ने कहा कि संसद में पिछले बार और विभिन्न वर्षो में जिस प्रकार से विपक्ष अपनी नकारात्मक भूमिका को दिखाता है नकारात्मकता के भाव से विषयों को रखता है सदन को बाधित करता है और सदन में जनहित की बातों को नहीं आने देता है यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुखद और प्रधानमंत्री विपक्ष को यही कहा है कि यदि आप सदन में आ रहे हैं आप निर्वाचित है तो सदन में विपक्ष की भूमिका सकारात्मक तरीका से निर्वहन करें और जो जनता की भावना है और जो जन समस्या है राष्ट्रीय हित की जो बातें हैं उन राष्ट्रीय हित की बातों को सदन के अंदर रखिए और सरकार को कुछ करने योग्य अच्छी बातें हैं तो बताइए लेकिन विपक्ष अपने आदत से परेशान है अपने हार से की बौखलाहट को वह सदन में दर्शाता है हार के गुस्से को सदन में जाहिर करता है और सदन को बाधित करता है इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि यदि विपक्ष विषयों को ठीक से नहीं रख पा रहा है विषयों को सदन के सामने उपस्थित करने में अपने समाधान नहीं दिखा पा रहा तो विपक्ष मेरे पास आ जाए मोदी जी के पास आए और मोदी जी फिर उनके क्लास लगा देंगे कि कैसे विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए विपक्ष के नेता को सदन में कैसा बोलना चाहिए विपक्ष के नेता को सदन के बाहर कैसे बोलना चाहिए विपक्ष के सदस्यों को कैसा व्यवहार सदन के अंदर करना चाहिए और किस मर्यादित तरीके से बातों को रखना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के आग्रह को अगर वह माने तो आगे वह जाकर क्लास ले ले नरेंद्र मोदी से तो नरेंद्र मोदी जी के क्लास से जरूर विपक्ष के लोगों का गुणवत्ता ठीक हो जाएगा।
बाइट मंगल पांडे मंत्री।




