रिपोर्ट- बिकास कुमार
सहरसा
परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई स्मृति पर्व महोत्सव आयोजन समिति,वनगांव का यह 55वां वर्ष है। यह जानकारी परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई स्मृति पर्व महोत्सव आयोजन समिति वनगांव के संयोजक संजय मिश्रा ने दी। श्री मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 04 दिसंबर को सुबह 05 से 06 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुबह बाबा द्वारा रचित भजन और बाबा की आरती, सुबह 08 से 11 बजे तक कीर्तन भजन, सुबह 11 बजे से 03 बजे तक दिन पर सुर संग्राम प्रतियोगिता, दोपहर 03 से 04 बजे तक महिला गायकों द्वारा भजन गायन और बच्चों द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रदर्शन होगा। समारोह का उद्घाटन शाम 04 बजे होगा।उसके बाद अध्यक्षीय भाषण और कवि सम्मेलन के साथ बाबा का कैलेंडर लॉन्च होगा। शाम 06 बजे से रात 11 बजे तक मैथिली कलाकारों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम, लोक पारंपरिक गीत झिझिया झरनी, सामा चकेबा, कॉमेडी वगैरह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। बाबाजी भजन मंडली में बलराम खां, बैद्यनाथ खां, सोहन ठाकुर चैनपुर, महाकांत झा कुलकुल, निरंजन झा, मदन शिवशंकर, पंडित माधव कुमार झा, महेश खाँ, सुबोध मिश्रा, बौद्ध मिश्रा, भरत, संजीव, प्रभाष, दीपक कुमार, संजीव खान, शिवशंकर झा, रिंकू आर्टिस्ट, शैलेश्वर चौधरी, राही ठाकुर, योगीराज कंदन मुखिया, रघुनंदन, विभाष खां, प्रभाष चंदन, बेचन पौद्दार, संजीव कुमार मिट्ठू, बिजय चौधरी और दूसरे कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें मिथिला के जाने-माने सिंगर पंडित कुंज बिहारी मिश्रा, राजनीति रंजन, रामसेवक ठाकुर, सौम्या मिश्रा इंडियन आइडल, शिवानी, आयुष्मान शेखर सिंगर, नंद-नवल फेमस सिंगर गौरव जं. विवेक कश्यप, अक्षय सन्नी, बच्चन कुमार हिमाशु, ज्योति प्रिया, पिंकी मंडल और गुड्डी झा,अंजू कात्यायन, श्यामा झा, भजन और मैथिली सुरबा, लुलवा कॉमेडियन के साथ कई आर्टिस्ट प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे।




