अंधराठाढ़ी हत्या कांड का मधुबनी पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा दिनांक-20.05.2025 को अंधराठाढ़ी थाना अंतर्गत हुई हत्या कांड का मधुबनी पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश

दिनांक-20.05.2025 को अंधराठाढ़ी थाना अंतर्गत हुई हत्या कांड का मधुबनी पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश

घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार, एस पी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

ऐंकर– मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में हत्या काण्ड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आरक्षीअधिक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद साजिद उर्फ साजु, पिता मोहम्मद नासिम, गांव गिदरगंज, थाना अंधराठाढी एवं मोहम्मद चाँद उर्फ गुफ्फो पिता मोहम्मद लाल मोहम्मद, गांव गिदरगंज, पोस्ट मदना थाना अंधराठाढी, जिला मधुबनी के रूप में पहचान किया गया है।

अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद चाँद उर्फ गुफ्फो का अपराधिक इतिहास रहा है। जो इस प्रकार है अंधराठाढ़ी थाना कांड संख्या 110/24, दिनांक-25.07.2024, धारा 274/275/317(2)/330/336 (3) बी० एम० एस० एवं 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम।

अंधराठाढ़ी थाना कांड संख्या 76/ 24, दिनांक- 13.05.2024 धारा-342/323/324/307/379/506/34 भा० द० वि० में आरोपत्रित है। वही
अंधराठाढ़ी थाना कां संख्या 91/24 दिनांक- 15.06.2024 धारा- 342/323/307/354(4)/379/34 में संलिप्त हैं।
घटना को लेकर अंधराठाढ़ी थाना कांड संख्या 76/28. दिनांक-21.05.2025,
धारा-103(1)/238/3 (5), भारतीय न्याय संहिता में संलिप्त फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद साजिद उर्फ साजु एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद चाँद उर्फ गुफ्फो को गठित पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफतार अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद चाँद बाबु उर्फ गुफ्फो का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है। जिनके द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया गया है कि घटना के तिथि दिनांक-20.05.2025 को गांव के ही इसरारूल हक, जो पंचायत सेवक हैं, जिसके द्वारा मृतक से पूर्व से दुश्मनी होने के कारण हत्या करने की साजिश रची गई थी और हमलोगों को 50-50 हजार रूपया में मृतक की हत्या करने का सुपारी दिया गया था तथा हमलोगों के द्वारा हत्या करने के बाद पंचायत सेवक के द्वारा 10-10 हजार रूपया दिया गया। घटना के दिन पंचायत सेवक जेल से छूटकर आया और हमलोगों के हाथों अबुल हसन का हत्या करवा दिया। फिर सेवक के द्वारा बोला गया कि घर से बाहर भाग जाओं तुमलोगों पर कोई आँच नहीं आयेगा। हम तुमलोगों का नाम नहीं बोलेगें और ना ही तुमलोग कहीं मेरे बारे में बोलना। आगे एस पी ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। साथ ही विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। अभियुक्त के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया कर न्यायालय से फांसी दिए जाने को लेकर प्रयास किया जाएगा।

Join us on:

और पढ़ें