रिपोर्ट – सुमित कुमार
इंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
तारापुर पुलिस ने रक्सौल थाना पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार
-मुंगेर जिले के तारापुर पुलिस ने करीब एक वर्ष पुराने ठगी मामले में अहम कार्रवाई करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक,रक्सौल के शाखा प्रबंधक गुलशन कुमार को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसआई अनिल सिंह की अगुवाई में की गई, जिसमें रक्सौल थाना पुलिस की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम ने आरोपी को वहीं से हिरासत में लेकर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच तारापुर थाना लाया।
यह मामला हरपुर थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पासवान द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन से संबंधित है। पीड़ित के अनुसार, उस समय आरोपी गुलशन कुमार मुंगेर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में पदस्थापित था। उसने अमरनाथ पासवान की मां कौशल्या देवी को अधिक ब्याज देने का लालच देकर तारापुर स्थित केनरा बैंक से 9 लाख 90 हजार रुपये अपने और ललिता देवी के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए थे।
अमरनाथ पासवान का कहना है कि पैसे मिलने के बाद गुलशन कुमार लगातार उन्हें घुमाता रहा। कई महीनों तक लौटाने का आश्वासन देकर मामले को टालते रहा और अंततः पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की।
एसआई अनिल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तारापुर में दर्ज ठगी के इस मामले के अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में भी 20 लाख रुपये की ठगी का एक और मामला (कांड संख्या 201/24) दर्ज है। इससे आरोपी की ठगी की संगठित गतिविधियों की ओर भी इशारा मिलता है।तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार गुलशन कुमार पूर्वी चंपारण के रक्सौल में इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत था। उसे आवश्यक पूछताछ और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया।स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि पीड़ित परिवार पिछले एक वर्ष से न्याय की मांग कर रहा था।




