वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक गांजा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे!

SHARE:

रिपोर्ट – राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के खिरहर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को 1 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवकों का पहचान बासोपट्टी थाना मुख्यालय का रहने वाला रोहित कुमार और राजेश कुमार साफी के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक एक बाइक पर गांजा लेकर बासोपट्टी से खिरहर की ओर जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर खिरहर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने खिरहर बिलटू चौक पर वाहन चेकिंग अभियान लगा कर आने जाने वाले वाहनों का तलाशी सुरु कर दिया।
इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवक को रोककर तलाशी ली। तो उसके पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा पाया गया। दोनों युवक को हिरासत मे लेते हुए पुलिस ने गांजा के साथ-साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध मे थाना प्रभारी शुभम कुमार शर्मा ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Join us on:

और पढ़ें