विपक्ष का काम सिर्फ भ्रम फैलाना, कहाँ हैं सीएम पद की शपथ ले रहे थे वो?- ललन सिंह!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान

महिलाओं को 10000 रुपए दिए जाने के मामले पर विपक्ष के द्वारा दिए जा रहे बयान की पैसे वापस लिए जाएंगे

इस पर ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम ही है भ्रम फैलाना वह सिर्फ भ्र्म फैलाने का काम कर रहा है

भ्र्म फैलाने का नतीजा देख लिए है कहा सिमट गये है

विरोफी दल के नेता मुश्किल से बने है। शपथ ग्रहण की तारीख बता रहे थे अब नजर नही आएंगे।

यह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे

बिहार में 15 साल का शासन किया था इन लोगों के शासन को लोग याद करके उनका लोगों का रूह् काप जाता है

एक करोड़ नौकरी देने के सवाल पर कहा यह यूएसपी है नीतीश कुमार जी की सरकार का जो वादा करते हैं जो कहते हैं वह करते हैं

इसमें उन्होंने कहा है कि 5 साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे मतलब मानकर चलिए की 5 साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा

कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस को कोई पूछ नहीं रहा है देश भर में

Join us on:

और पढ़ें