बाढ़- लापता किशोर का शव ठंठा नदी से बरामद, पिता के साथ खेत जाने के बाद से था लापता!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित /गोविंद कुमार

– बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत ठंठा नदी में एक किशोर का शव मिला है, बताया जा रहा है कि किशोर मानसिक रूप से कमजोर था और वह मंगलवार को अपने पिता के साथ खेत गया था जिसके बाद वह अकेले घर आने लगा और घर का रास्ता भूल गया। कई घंटे तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, किशोर का शव बुधवार को नवनिर्मित ब्लाॅक के पास ठंठा नदी से बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। किशोर की पहचान दक्षिणीचक गांव निवासी बारह बर्षीय अभिनव कुमार के तौर पर हुई है।

मृतक के चाचा ललन कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत गया था, ग्रामीण मंगलवार से ही किशोर को ढूंढने में लगे थे। यह घटना कैसे हुई है इस पर परिजन संदेह जता रहे हैं। यह बचपन से ही मंदबुद्धि था और हमेशा अपने पिता के साथ रहता था खेत में पिता के साथ बुआई करने आया था लेकिन वह भटक गया।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि किशोर के ठंठा नदी में डूबे रहने की सूचना मिली इसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई किशोर कल से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी।

बाइट – परिजन
बाइट – नवीन कुमार, SHO, अथमलगोला

Join us on: