रिपोर्टर :- विकास कुमार
– खबर सहरसा से है जहां शराब के नशे में धुत युवकों ने एक घर में घुसकर पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों घायल अवस्था में सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय महेंद्र यादव के पुत्र उदय यादव और उसका बेटा नीरज कुमार अपने घर पर मौजूद थे। उसी दौरान शराब के नशे में धुत रोशन कुमार, विनोद यादव और छोटू कुमार वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्हें मना किया गया तो तीनों ने मिलकर पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी।
घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है।सुबह साइड नहीं देने को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर शाम में रोशन, विनोद और छोटू शराब पीकर आए और हमें गाली देने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी, जिससे हम दोनों जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।




