हम जो कहते हैं वो करते हैं, NDA बताए सीएम चेहरा कौन?- तेजस्वी यादव!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

तेजस्वी का पलटवार: “हम जो कहते हैं वो करते हैं, NDA बताए सीएम चेहरा कौन?”

बिहार की सियासत में इस वक्त जुबानी जंग तेज हो गई है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान — “तेजस्वी का 56 इंच का जुबान है” — पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा —

“हम लोग जो कहते हैं, वो करते हैं। जो कहा, वो किया। जो कह रहे हैं, वो करेंगे।
2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ? 15 लाख का क्या हुआ? नोटबंदी का क्या हुआ?
शायद वो अपनी बात हम लोगों पर डालना चाहते हैं, लेकिन हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं।”

तेजस्वी ने आगे कहा कि

“हम अगले 5 साल क्या करेंगे, यह जनता को बता रहे हैं।
एनडीए के पास कोई योजना नहीं है, बस तेजस्वी और लालू जी को गाली देने का काम कर रहे हैं।
बिहार बदलाव के मूड में है, 20 साल से लोग परेशान हैं।
तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है और न ही हमने किसी का नुकसान किया है।”

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा —

“पहले NDA ये बताए कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा?”

Join us on: