NDA 175 सीटें जीतेगी,जनता LED चुनेगी, लालटेन नहीं- मनोज तिवारी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

.मनोज तिवारी ने दावा किया कि इस बार NDA 175 सीटें जीतने जा रही है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता किसे चुनती है —
“लालटेन का युग” या “LED का बिहार”!

आरजेडी के बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा पलटवार सामने आया है।
आरजेडी ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वक्फ बोर्ड बिल को फाड़ दिया जाएगा।
इस पर मनोज तिवारी ने कहा —

“वक्फ बोर्ड का बिल विधानसभा में नहीं, संसद में पास होता है।
अगर उस पर झूठ बोल रहे हैं तो सोचिए बाकी कितनी बातें झूठ होंगी!”

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी सीधा हमला बोला —

“आपकी पहचान जंगल राज की है,
आपकी पहचान नौकरी के बदले जमीन लेने की है,
आपकी पहचान बिहार को लूटने की है!”

तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा —

“तेजस्वी के पास 56 इंच का जीब (जुबान) है,
और NDA के पास 56 इंच का सीना है!”

उन्होंने आगे कहा —

“अब बिहार को लालटेन नहीं, LED चाहिए।
घर-घर बिजली पहुंची है, सड़कों पर पेड़ लग रहे हैं, खेतों में पानी जा रहा है।
अगले 5 साल में NDA के साथ बिहार का ‘उड़ान’ होगा।”

Join us on: