बेनीपट्टी से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के पक्ष में रवि किशन की जनसभा, 170 सीट जीतने का दावा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

बेनीपट्टी से एन डी ए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के पक्ष में रवि किशन ने लोगों को खूब झूमाया

गोरखपुर के सांसद ने कहा बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं

खेसारीलाल यादव पर आशा तंज और कहा पलायन नहीं रूका है तो वे यहां से चुनाव कैसे लर रहे हैं

भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा को जिताने का अपील करते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी का जमानत जब्त करा दो

मधुबनी पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार सह गोरखपुर के सांसद रवि किशन,बेनीपट्टी विधान सभा के लोहा स्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा के लिए आयोजित चुनावी सभा को किया संबोधित। रवि किशन ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान।महागठबंधन पर भी जमकर साधा निशाना। बिहार में 160 से 170 सीट पर एन डी ए की जीत का किया दावा। बेनीपट्टी से भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा को भारी मतों से जिताने की मतदाताओं से अपील की।
गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर राजद के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला किया है रवि किशन ने कहा है कि अगर पलायन रुका नहीं तो खेसारी यहां से आकर कैसे चुनाव लड़ रहे हैं। खेसारी लाल यादव ने कहा था कि रवि किशन ने बिहार में पलायन रोकने के लिए क्या काम किया है इस पर रवि किशन ने पलटवार किया। सभा में आए काफी संख्या में एन डी ए कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से रवि किशन ने अपील करते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी का जमानत जब्त करा दो। वही एक एक कर बिहार में चल रहे केन्द्र सरकार द्वारा और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा यहां और बहुत कुछ बिकास होना है। आप अपना आशीर्वाद भाजपा उम्मीदवार को दें।

Join us on: