बेगूसराय- जिलाधिकारी ने साहेबपुर कमाल विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरिक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने 145-विधान सभा, साहेबपुर कमाल के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण ।

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी, बेगूसराय द्वारा आज साहेबपुर कमाल प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, प्रतीक्षालय एवं प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि सभी मतदान केंद्र दिव्यांग अनुकूल एवं सुगम बनाए जा सकें।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुचारु प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने बूथ स्तर के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली जाएँ।

इसके साथ ही उन्होंने 147बखरी विधानसभा अंतर्गत राजकीय श्री लक्ष्मी उदित नारायण 10+2 विद्यालय शकरपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निदेश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Join us on: