भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बिहार भाजपा मीडिया सेंटर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मीडिया सेंटर पहुंचे, सुनी पीएम मोदी के मन की बात

पीएम मोदी ने महापर्व छठ पर्व की चर्चा कर बिहार का बढ़ाया मान: डॉ. दिलीप जायसवाल

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का यह संस्करण कर्तव्यों और देशहित के संकल्प के प्रति जागरूक करने वाला: डॉ. दिलीप जायसवाल

पटना, 26 अक्टूबर। पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को तन्मयता से सुना। इस दौरान पीएम मोदी के चार दिवसीय महापर्व की छठ की चर्चा के दौरान सभी उपस्थित लोग आत्ममुग्ध दिखे।

मीडिया सेंटर में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। बड़े स्क्रीन का टीवी लगाया गया। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के प्रेरक प्रसंगों को सुना।

‘मन की बात’ सुनने वालों में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के अलावा केंद्रीय मंत्री और बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी,सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार के सह प्रभारी दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127 वें एपिसोड को सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनके मन की बात को देश और दुनिया के लोग सुनते हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ में महापर्व छठ पर्व की भव्यता की चर्चा की और इस महापर्व को आस्था और संस्कृति के अद्भुत संगम बताया। पूरे देश में श्रद्धा और समर्पण का वातावरण है। गली-गली, घाट-घाट पर भक्ति, अपनापन और परंपरा का संगम दिखाई दे रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि छठ व्रत रखने वाली मातृशक्ति का समर्पण और निष्ठा पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। घाटों पर सभी वर्गों का एक साथ एकत्र होना भारत की सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण है।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने छठ महापर्व की चर्चा करके बिहार का मान बढ़ाया है। पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ के 126 वें संस्करण में भी महापर्व छठ के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल करने के प्रयास की चर्चा की थी। यह बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी का ‘मन की बात’ का यह अंक न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि हर नागरिक को अपने कर्तव्यों और देशहित के संकल्प के प्रति जागरूक करने वाला भी रहा।”

पीएम मोदी ने इस पर्व और त्योहार के मौसम में जीएसटी बचत उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह की चर्चा की तो स्वदेशी सामानों की खरीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी को लेकर देशवासियों को उत्साहित और प्रेरित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की अनोखी पहल का भी उल्लेख किया, जहाँ शहर को प्लास्टिक और कचरे से मुक्त करने के लिए “गार्बेज कैफे” की चर्चा की गई, जहां स्वच्छता और सामाजिक संवेदना का अद्भुत उदाहरण बताया गया। वहीं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की भी बात कही।

Join us on: