चुनावी सभा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ स्थित महंत मिट्ठू दास हाई स्कूल मैदान में आज महागठबंधन से RJD प्रत्यासी यूसफ़ सलाहउद्दीन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा से RJD प्रत्यासी यूसुफ सलाहउद्दीन को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि. नीतीश सरकार के राज्य में पूरा तंत्र भ्रस्टाचार में डूबा हुआ है, हरेक विभाग में लोगों को रुपये देकर अपना काम कराना पड़ता है, बेरोजगारी बढ़ गई है इसलिए इसबार इस सरकार को बदलने का समय आ गया है आप लोग जाती धर्म से ऊपर उठकर अच्छे सरकार को चुनिए. वहीं VIP के नेता मुकेश सहनी ने लालू यादव, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आभार जताते हुए कहा कि आजाद भारत मे आज पहली बार एक मछुआरे के बेटे को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई है और इस बार महागठबंधन 243 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी.

बाइट..1 तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता.
बाइट..2 मुकेश सहनी, vip नेता.

Join us on: