रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में श्री श्री 108 चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना की. ठाकुरबाड़ी में मत्था टेक कर बिहार के स्वर्णिम विकास और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के शानदार जीत की अरदास लगाई.
गर्दनीबाग ठाकुरबारी चित्रगुप्त पूजा समिति ने भगवान चित्रगुप्त के अर्चन पूजन की व्यवस्था कर इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया था. भाजपा के प्रखर और प्रसिद्ध राजनेता पूर्व विधान पार्षद तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रणवीर नंदन ने इस कार्यक्रम का व्यापक आयोजन किया था.
सुबह 9:00 हवन पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दोपहर में सामाजिक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया. इस भोज में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बिहार राज्य श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह प्रकाश प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार, आई ए एस आशुतोष कुमार वर्मा, डी एस पी (से नि) पुष्कर कुमार के साथ ही दर्जनों विधायकों सांसद भाजपा एवं जदयू से जुड़े नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस सामाजिक समरसता भोज में पत्रकारों के हम ने भी जमकर भाग लिया. इसमें पत्रकार रवि अटल, आलोक कुमार, आरती कुमारी, राज किशोर सिंह, रामाधार प्रसाद, प्रेस छायाकार संतोष यादव,संजय कुमार एवं भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम ने भी भाग लिया.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर नंदन कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर देर रात तक आंगतुको की सेवा सत्कार और सहकार में स्वयं लगे रहे।




