:- रवि शंकर अमित!
अनंत सिंह के घमासान चुनाव प्रचार के बाद अब मैदान में सूरजभान सिंह खुद उतर आए हैं और बिना देवी जो प्रत्याशी है राजद उम्मीदवार हैं पूर्व सांसद हैं वह खुद अलग प्रचार कर रही हैं एक टीम बनाकर तो सूरजभान सिंह अलग टीम बनाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, आज सूरजभान सिंह मोकामा के मरांची, दरियापुर समेत मोकामा पूर्वी के कई गांव में उन्होंने भ्रमण किया इस दौरान आज जुम्मे की नमाज के वक्त वे दरियापुर के शाही मस्जिद पहुंचे जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ढोल नगारे के साथ उनका जबरदस्त स्वागत किया, उन्होंने मस्जिद में सिर झुकाया, दुआएं की तो मजार पर जाकर भी इबादत की, इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि क्या इस बार इतिहास दोहराया जाएगा? क्योंकि सूरजभान सन 2000 में अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को बड़े मार्जिन से पराजित कर चुके हैं,तो उन्होंने कहा यह जनता तय करेगी उनके साथ एक बड़ी भीड़ चल रही थी,क्योंकि जुम्मे का दिन था तो लोग काफी संख्या में उनका इंतजार भी कर रहे थे!
बाइट – सूरजभान सिंह





