मोतिहारी में मतदाता जागरूकता को लेकर सायकिल रैली का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए पूर्वी चम्पारण जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज समाहरणालय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के कैंपस से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया । रैली में जिला साइकिल एसोसिएशन ने भी भरपूर सहयोग किया ……
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्वी चंपारण जिला के सभी मतदाताओं से 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की। जागरूकता रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से भी जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग मतदाता जागरूकता एंबेसेडर की तरह कार्य करेंगे और अपना मतदान करते हुए अन्य सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे ताकि जिला में सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
समाहरणालय से निकलकर साइकिल रैली राजा बाजार ओवरफ्लाई होते हुए चरखा पार्क(मोतिहारी) तक गई जहां रैली का समापन हुआ इस दौरान लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई।
बाइट :—- सौरभ जोरवाल, जिला अधिकारी।

Join us on: