रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी मे जिला स्वीप लोगो का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने किया अनावरण
11 नवम्बर को मधुबनी मतदान अवश्य करेगा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित वरीय अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष, मधुबनी में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर जिले में स्वीप गतिविधियों को तेज करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला स्वीप लोगों का अनावरण किया। स्वीप लोगों अनावरण के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ,स्वीप वॉरियर एवं मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा एक स्वर में मधुबनी मतदान अवश्य करेगा के संकल्प व्यक्त करते हुए एकजुटता दिखायी गयी। मधुबनी जिला में मतदान का प्रतिशत ब़ढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं महिला-पुरूष, युवक-युवतियां तथा बुजुगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार स्वीप गतिविधियों को व्यापक रूप से चलाते रहने का संकल्प लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के मजबूती में अपनी भागीदारी निभाने वाले हर व्यक्ति अथवा समूह को उनके इस प्रयास के लिए मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने स्वीप लोगों में दर्शाए गए एक एक प्रतीक चिन्हों का विस्तार से वर्णन किया एवं 11 नवम्बर को मधुबनी अवश्य करेगा मतदान के संदेश को भी रखा।
आगे उन्होंने कहा कि शहरी उदासीन वोटर, छठ पर्व में घर आने वाले मतदाओं को 11नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए अनुरोध करना एवं उनसे अपना मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत जिले के नए मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले जिले के सभी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को लोगों को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा एवं लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए जिला प्रशासन उनका सम्मान भी करेगा।
ज्ञातव्य हो कि जिला स्वीप की टीम यथा-जीविका, आंनगवाड़ी सेविका-सहायिका एवं अन्य कर्मियों के द्वारा प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों यथा हर घर दस्तक, जागरूकता रैली, मेंहदी रचाकर, रंगोली बनाकर एवं स्कूली छा़त्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वातावरण तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्त्ता,आपदा संतोष कुमार,एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मधुबनी विधान सभा चंदन कुमार झा,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।