रिपोर्टर शुभम सिन्हा
भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार दीपू राणावत ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दीपू राणावत का यह पहला चुनाव है, लेकिन नामांकन के दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नामांकन जुलूस अगिआंव से निकला और जीरो माइल ऑफिस होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए उनके साथ चल रहे थे।
दीपू राणावत राजनीतिक रूप से सशक्त परिवार से आते हैं। वे संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और वर्तमान विधायक किरण देवी के पुत्र हैं। आरजेडी ने इस बार युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए दीपू को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। दीपू ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने दावा किया कि वे अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को एक लाख वोटों के अंतर से हराएंगे।
वहीं जदयू ने इस सीट से एमएलसी राधा चरण साह को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में संदेश विधानसभा में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। दीपू राणावत के नामांकन के बाद आरजेडी खेमे में जोश बढ़ गया है और कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। वहीं दीपू ने कहा कि वो तेजस्वी यादव के एजेंडों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कहा जनता मालिक है।